Home > Crime > जमशेदपुर: खासमहल में सदर अस्पताल के पास से युवक की बाइक चोरी, प्राथमिकी दर्ज

जमशेदपुर: खासमहल में सदर अस्पताल के पास से युवक की बाइक चोरी, प्राथमिकी दर्ज

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के खास महल के सदर अस्पताल के पास पार्किंग में खड़ी एक युवक की बाइक चोरी चली गई है। इस मामले में युवक की परिजन चांद मुनि तापड़िया के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जिसकी बाइक चोरी गई है वह युवक उड़ीसा के मयूरभंज जिले के भालदा का रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जवाहर नगर में महिला के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर में एक महिला रेनू देवी के साथ मारपीट हुई है। इस मामले में रेणु देवी के आवेदन पर पुलिस ने मनोज यादव, प्रमोद यादव, मिथिलेश यादव, मुकेश यादव, प्रमिला देवी और मीना देवी के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
टेल्को पुलिस ने मारपीट के आरोपी विनोद सिंह को गिरफ्तार कर भेजा जेल
टेल्को थाना पुलिस ने मारपीट के आरोपी विनोद सिंह को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें टेल्को कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने के बाद विनोद सिंह को जेल भेज दिया गया है। पुलिस उनकी कई दिनों से तलाश कर रही थी।
बर्मामाइंस थाना पुलिस ने चोरी के आरोपी को डिमना चौक से गिरफ्तार कर भेजा जेल
बर्मामाइंस थाना पुलिस ने चोरी के आरोपी अमित कुमार श्याम को बर्मामाइंस डिमना चौक से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अमित कुमार श्याम उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना चौक स्थित मधुसूदन कंपलेक्स का रहने वाला है। पुलिस उसकी कई दिनों से तलाश कर रही थी। शनिवार को पुलिस ने छापामारी कर अमित को गिरफ्तार किया और एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेज दिया।

You may also like
धालभूमगढ़ में भाटीसोल के पास थाने के वाहन को एक वाहन ने मारी टक्कर, प्राथमिकी दर्ज
मनगो में एक व्यक्ति के बैंक खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए हजारों रुपए, प्राथमिकी दर्ज
बागबेड़ा इलाके में बिजली विभाग के जेई ने छापामारी कर 10 घरों में पकड़ी बिजली चोरी, प्राथमिकी दर्ज
Jamshedpur: रंगदारी दो वरना नहीं खोलने देंगे दुकान, मानगो में बदमाशों ने दी धमकी, प्राथमिकी दर्ज

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!