न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : रांची टाटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरायकेला जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगू के पास बाइक सवार बैक हो रहे ट्रेलर की वजह से कार ने टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में बाइक सवार राजकुमार सिन्हा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटनास्थल पर पहुंचे मानगो के वसीम और अमजद ने घायल को उठाया और अपनी गाड़ी से जमशेदपुर लाए। यहां एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजकुमार सिन्हा के पैर में चोट लगी है। राजकुमार सिन्हा ने बताया कि वह जादूगोड़ा में एक कंपनी में काम करता है। आज शनिवार था कंपनी में छुट्टी थी। इसलिए वह अपने घर चतरा जा रहा था। चिलगू के पास एक ट्रेलर बैक कर रहा था। वह आगे निकल गया था। फिर अचानक बैक होने लगा। इसी के चलते उसकी बाइक ट्रेलर से टकरा गई। राजकुमार सिन्हा के पैर में चोट लगी है।
admitted to MGM Hospital, Bike rider injured after hitting trailer near Chilgu on Ranchi Tata National Highway, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम अस्पताल में भर्ती, रांची टाटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिलगू के पास ट्रेलर की वजह से कार से टकराने के बाद बाइक सवार घायल