जमशेदपुर : बेरमो के विधायक अनूप सिंह सोमवार को जमशेदपुर पहुंचे। यहां बिष्टुपुर में टाटा स्टील में जाकर उन्होंने टाटा स्टील बोनस समझौता पर हस्ताक्षर किया। अनूप सिंह कोइलरी यूनियन के अध्यक्ष हैं। इसीलिए उन्होंने समझौते पर दस्तखत किया है। इसके बाद विधायक अनूप सिंह बिष्टुपुर स्थित सर्किट हाउस पहुंचे। सर्किट हाउस में उनका जोरदार स्वागत किया गया। जिला परिषद सदस्य कांग्रेस के नेता डॉक्टर पारितोष सिंह ने अंगवस्त्र ओढा कर विधायक का स्वागत किया। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए विधायक अनूप सिंह ने कहा कि कंपनी में इस बार कम प्रॉफिट हुआ है। इसके बावजूद कर्मचारियों को 20% बोनस दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोइलरी क्षेत्र में कर्मचारियों को अधिकतम तीन लाख 30 हजार रुपए और न्यूनतम 27 हजार रुपए रुपए का बोनस मिलेगा।
"Bermo MLA Anup Singh reached Bishtupur to sign the Tata Steel Bonus Agreement as the President of Colliery Union, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, welcomed by Congressmen."बेरमो के विधायक अनूप सिंह टाटा स्टील बोनस समझौता में कोइलरी यूनियन के अध्यक्ष के रूप में साइन करने पहुंचे बिष्टुपुर, एमजीएम में भर्ती