न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची की स्ट्रेट माइल रोड का जुस्को और जेएनएसी मिलकर सुंदरीकरण करेंगे। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। साकची में स्ट्रेट माइल रोड के एक तरफ की सड़क को बंद कर चौड़ीकरण का काम मंगलवार से शुरू किया गया है। इसके अलावा सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ भी बनाया जा रहा है। फुटपाथ को ग्रिल से घेरा जाएगा। जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार और जुस्को के अधिकारी कैप्टन धनंजय मिश्रा ने मंगलवार को कार्य स्थल का जायजा लिया। जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी ने बताया कि संजय मार्केट और शालिनी मार्केट की दीवारों पर पेंटिंग की जाएगी। पत्ता मार्केट के दुकानदारों के लिए बारहद्वारी में जगह दे दी गई है। उन्होंने बताया कि कदमा और बारीडीह ऑटो स्टैंड का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा। साकची में चार जगह पार्किंग बनेगी। इसका भी स्थल निरीक्षण किया गया। जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी ने कदमा और बारीडीह के ऑटो स्टैंड में जाकर ऑटो चालकों को समझाया कि यहां वहां ऑटो ना खड़ी करें। वरना, उन पर कार्रवाई होगी। ऑटो स्टैंड से ही सवारी बैठाएं।