न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के ट्यूब गेट के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार रेशू प्रसाद को टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में टेल्को के रामाधीन बागान का रहने वाला रेशू प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया था। जहां से हालत गंभीर होने पर उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया। परिजन उसे टीएमएच ले जा रहे थे। तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शनिवार को शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें –टाटा मोटर्स के इंडस्ट्रियल रिलेशन ऑफिसर दीपक कुमार का पुणे तबादला, ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा देने का है आरोप