बागबेड़ा पुलिस ने रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी दुर्गा पूजा मैदान के पास से शनिवार को दो बदमाशों गुरमीत सिंह और नितेश शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गुरमीत सिंह परसुडीह के किताडीह का रहने वाला है. नितेश शर्मा बागबेड़ा का रहने वाला है. इन दोनों के पास से 27 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुई है. एसएसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बदमाश ब्राउन शुगर बेच रहे हैं. इस पर छापामारी कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.