जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के नेता बाबर खान चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने इसका एलान कर दिया है। वह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के सामने चुनाव मैदान में होंगे। इसे लेकर सियासत गर्मा गई है। बन्ना गुप्ता के सामने इस बार कई दमदार उम्मीदवार आ रहे हैं। शास्त्री नगर में गुरुवार को मुस्लिम समुदाय की एक मीटिंग हुई। इस मीटिंग की अध्यक्षता फारूकी मस्जिद के पेश इमाम जावेद खान ने की। बैठक में तय किया गया कि जमशेदपुर पश्चिम से इस बार बाबर खान चुनाव लड़ेंगे। मीटिंग में आफताब सिद्दीकी, फिरोज खान आदि के नाम पर भी चर्चा हुई। बाद में सभी ने एक राय होकर तय किया कि बाबर खान को विधानसभा चुनाव लड़ाया जाए। यह जानकारी समाज सेवी सरफराज हुसैन ने दी है।
Babar Khan will contest from Jamshedpur West, decision taken in Shastri Nagar meeting, Jamshedpur political News, Jharkhand political news, जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के टिकट के लिए दावेदारों की लगी लंबी कतार, जमशेदपुर पश्चिम से ताल ठोकेंगे बाबर खान, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने साकची में पीपीपी मोड पर चालू जांच सेंटर का किया उद्घाटन