जमशेदपुर : ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की टीम, आजादनगर थाना शांति समिति के सदस्यों और दुर्गा पूजा समिति के लाइसेंसियों ने वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर से उनके कार्यलय में मिल कर 12 रबीउल अव्वल जश्न ए ईद मिलाद उन नबी एवं दुर्गा पूजा के त्योहार के बारे में बैठक की और त्योहार शांति पूर्वक मानने की लिए चर्चा की गई। इस दौरान ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सैयद आसिफ अख्तर, आजादनगर थाना शांति समिति के अध्यक्ष शेख बदरुद्दीन, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर एवं शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान, दाईगुट्टू दुर्गा पूजा समिति के लाइसेंसी सुरेंद्र शर्मा एवं शाहिद परवेज, समाज सेवी मोइउद्दीन अंसारी और सरोज शर्मा ने वरीय पुलिस अधीक्षक को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। 12 रबीउल अव्वल के दिन ईद मिलाद उन नबी के अवसर पर जमशेदपुर की सामाजिक संस्था की ओर से शहर में बढ़ते हुए डेंगू के मरीजों को देखते हुए मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। ये कैंप आजादनगर के आजाद मैरेज हाल में रखा गया है। इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया गया कि इस वह इस कैंप में बतौर मुख्य अतिथि आकर रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाएं।
इसे भी पढ़ें – ईद मिलादुन्नबी पर रंग बिरंगी बिजली की रोशनी से जगमगाएंगे मदरसे व मस्जिदें, तैयारी को लेकर धतकीडीह में हुई बैठक