धालभूमगढ: धालभूमगढ़ प्रखंड में सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बाल विवाह खत्म करने पर मंथन किया गया और लोगों में जागरूकता फैलाई गई कि वह बाल विवाह न करें। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने इस बात की शपथ ली कि बाल विवाह करना एक अपराध ही नहीं बल्कि एक अभिशाप है। इससे बाल कन्याओं को बहुत सारी असुविधाओं और परेशानी का सामना करना पड़ता है। बीडीओ बबली कुमारी ने इस संबंध में कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इसके अलावा प्रखंड की सभी पंचायत में भी बाल विवाह से मुक्ति के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह कार्यक्रम इंटरनेशनल डे ऑफ द गर्ल चाइल्ड को लेकर आयोजित किए गए हैं। कार्यक्रम में बीडीओ के अलावा प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय के कर्मचारी, सभी स्वयं सहायता समूह के सदस्य आदि मौजूद थे।
Awareness program on ending child marriage conducted in Dhalbhumgarh block, In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, oath taking ceremony"धालभूमगढ़ प्रखंड में बाल विवाह खत्म कराने को लेकर चला जागरूकता कार्यक्रम, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़