Home > Crime > ज़मीन की पैमाइश के नाम पर रिश्वत मांगने वाला राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार

ज़मीन की पैमाइश के नाम पर रिश्वत मांगने वाला राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार

न्यूज़ बी रिपोर्टर, प्रयागराज : जमीन के एक प्लाट की पैमाइश कराने के लिए 10 हजार रुपये घूस मांग रहे एक कानूनगो (राजस्व इंस्पेक्टर) धीरज मिश्र को प्रयागराज सतर्कता अधिष्ठान ने शुक्रवार की शाम को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत इस कानूनगो पर मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार कानूनगो के पास से घूस के रुपये भी बरामद हो गए हैं। शनिवार को पुलिस ने आरोपी कानूनगो को वाराणसी स्थित कोर्ट में पेश किया। इसके बाद आरोपी कानूनगो को जेल भेज दिया गया है।
प्रयागराज सतर्कता अधिष्ठान के एसपी शगुन गौतम ने बताया कि खानपुर, मेजा रोड का रहने वाले उमेश मिश्र पर रिश्वत मांगने के आरोप में शिकायत दर्ज की गई थी। आरोप लगाया गया था कि उमेश मेजा तहसील के मसुंदर खुर्द गांव की आराजी संख्या 126 क (क्षेत्रफल .2170 हेक्टेयर) की पैमाइश कराना चाहते थे। लेकिन, इसके लिए प्रशासनिक अफसर सहयोग नहीं कर रहे थे। वहां के कानूनगो धीरज मिश्र ने उमेश से पैमाइश कराने के लिए 10 हजार रुपये मांगे। शिकायत मिलने पर एसपी ने अपनी टीम से इसकी जांच कराई। पुलिस अफसर ने कार्रवाई के लिए अनुमति मांगी। इसके बाद आरोपी को ट्रैप करने के लिए टीम गठित की गई।
कानूनगो ने उमेश को रुपये लेने के लिए शुक्रवार को रामपुर तिराहा पर बुलाया था। धीरज रुपये लेकर कानूनगो धीरज मिश्र को देने पहुंचे। सतर्कता अधिष्ठान की टीम भी वहां सतर्क थी। रुपयों में लाल रंग लगा दिया गया था। जैसे ही कानूनगो ने रुपये पकड़े। उसी वक्त विजिलेंस ने छापामारी करके धीरज मिश्र को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास लाल रंग लगे 10 हजार रुपये भी बरामद हो गए। इसके बाद पुलिस उन्हें लेकर पुलिस मुख्यालय में बने विजिलेंस थाने में लाई और मुकदमा दर्ज किया।
इन नंबरों पर करें भ्रष्टाचार की शिकायत :
एसपी ने बताया कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी या अफसर रिश्वत की मांग करता है तो पीड़ित व्यक्ति सीधे कॉल करके शिकायत कर सकता है। सतर्कता अधिष्ठान के हेल्प लाइन नंबर 9454404859 या मुख्यालय के हेल्प लाइन नंबर 9454401966 पर शिकायत की जा सकती है।

You may also like
Builder Arrest : बिष्टुपुर में 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी बिल्डर सुजीत दत्ता गिरफ्तार
Jamshedpur : ट्रैफिक पुलिस बनकर कदमा के रानी कुदर से टाटा मैजिक व कार चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
Jamshedpur : जुगसलाई के मुर्गी चौक पर दो युवकों पर गोली चलाने वाला आरोपी जाहिद हुसैन उर्फ विक्की गिरफ्तार, पिस्तौल बरामद+ वीडियो
पिता ने ही 2 साल के बच्चे को तालाब में डुबोकर मार डाला, हुआ गिरफ्तार

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!