न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची के आम बागान से बाल मंदिर अखाड़ा का ट्रेलर जब्त किए जाने से नाराज अखाड़ा के लोगों ने शुक्रवार को रामनवमी का जुलूस नहीं निकालने का फैसला किया है। रामनवमी का विसर्जन जुलूस नहीं निकाला जा रहा है। इससे परेशान अधिकारियों ने अखाड़ा के लोगों से बात करना शुरू की है। एसडीओ पियूष कुमार सिन्हा और सिटी एसपी के विजय शंकर मानगो के रोड नंबर 14 स्थित त्रिवेदी अखाड़ा पहुंचे और नितिन त्रिवेदी से बातचीत कर रहे हैं। अधिकारी उन्हें रामनवमी का विसर्जन जुलूस निकालने के लिए तैयार कर रहे हैं। जबकि नितिन त्रिवेदी का कहना है कि जब तक मानगो से कोई अखाड़ा नहीं निकलेगा।
तब तक वह जुलूस नहीं निकालेंगे। जिला प्रशासन की त्रिवेदी अखाड़ा के जिम्मेदारों से बातचीत जारी है। उधर स्वर्णरेखा के विभिन्न घाटों पर विभिन्न अखाड़ा के रामनवमी विसर्जन जुलूस पहुंचना शुरू हो गए हैं। साकची गोल चक्कर पर भी कई अखाड़े के रामनवमी जुलूस पहुंचे हुए हैं।
इसे भी पढ़ें –टाटा मोटर्स की बस में टाटा मोटर्स कर्मचारी की अचानक मौत पर उठे सवाल, तनाव में ड्यूटी कर रहे कर्मचारी, साल भर से बंद है डाइट फूड