न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र के एनएच 33 वसुंधरा स्टेट के डुप्लेक्स नंबर 43 से 59 वर्षीय वृद्ध शताब्दी मुखर्जी का शव संदिग्ध हालत में मिला है। उनके घर से पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि सोसाइटी के गार्ड ने उन्हें सूचना देते हुए बताया कि डुप्लेक्स नंबर 43 में किसी का शव है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। गार्ड ने शताब्दी मुखर्जी के परिजनों को भी इसकी जानकारी दे दी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। जांच पड़ताल में पुलिस को पता चला है कि मृतक शताब्दी मुखर्जी की पत्नी किसी काम से हैदराबाद गई हैं और शताब्दी का बेटा खड़गपुर में है। दोनों को घटना की सूचना दे दी गई है। सूचना मिलने के बाद शताब्दी का बेटा खड़गपुर से जमशेदपुर आ गया है। बताया जा रहा है कि शताब्दी नशे का आदी था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम होने के बाद ही रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि शताब्दी की मौत कैसे हुई है।