Ranchi : झारखंड की सियासत पल-पल बदल रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ चल रही ईडी की कार्रवाई के बीच तरह-तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं। झारखंड सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। सोमवार की रात ईडी मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची थी। लेकिन, मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई या नहीं इस संबंध में बाहर जाकर ईडी के अफसरों ने कुछ नहीं बताया। ईडी के अफसरों के जाने के बाद सत्ता पक्ष के विधायक मुख्यमंत्री आवास पर जुटना शुरू हुए। माना जा रहा है कि लगभग 34 विधायक इस बैठक में शामिल रहे। सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सत्ता पक्ष के सभी विधायकों को निर्देश दिया है कि वह 31 जनवरी तक रांची में ही रहें। कहा जा रहा है कि मंगलवार को दोपहर बाद 2:00 बजे सत्ता पक्ष के विधायक फिर मुख्यमंत्री आवास पर जुटेंगे। सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को होने वाली बैठक को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संबोधित करेंगे। सोमवार की रात बैठक के दौरान कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद बाहर निकलीं तो पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया। लेकिन, उन्होंने बैठक के मुद्दे के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। बस इतना बताया कि मंगलवार को बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद रहेंगे।
Amidst the changing political situation in the capital, CM Hemant Soren, CM Hemant Soren can hold a meeting again tomorrow., ED, Jharkhand political news, JMM News, Ranchi : राजधानी में बदल रहे राजनीतिक हालात के बीच मुख्यमंत्री आवास पर जुटे सत्ता पक्ष के विधायक, Ranchi politics, ruling party MLAs gathered at the Chief Minister's residence, कल फिर सीएम हेमंत सोरेन ले सकते हैं बैठक