न्यूज़ बी : लाल सागर में चल रहे तनाव के बीच अमेरिका ने कई देशों की नौसेना का गठबंधन तैयार कर लिया है। इस गठबंधन में पाकिस्तान और तुर्की भी शामिल हैं। दो दिसंबर को जब पाकिस्तान ने अपना नौ सैनिक बेड़ा पीएनएस तुगरिल लाल सागर की तरफ भेजा था। तभी ‘न्यूज़ बी’ ने साफ कर दिया था कि पाकिस्तान यमन के हौसी आदिवासियों के खिलाफ अमेरिकी नौसेना गठबंधन में शामिल होगा। ‘न्यूज़ बी’ का यह आकलन सच साबित हुआ है। सूत्रों के मुताबिक अमेरिकी नौसेना के गठबंधन में मुस्लिम देशों में तुर्की और पाकिस्तान के अलावा बहरैन, जॉर्डन और कुवैत भी शामिल हैं। इसके अलावा इस नौसेना गठबंधन में ब्राजील, डेनमार्क, जापान, फिलिपींस, न्यूजी लैंड, साउथ कोरिया, सिंगापुर, थाईलैंड और यूनाइटेड किंगडम हैं। गौरतलब है कि यमन जैसे गरीब मुल्क के हौसी आदिवासियों से निपटने के लिए अमेरिका ने 15 देश की नौ सेना का गठबंधन तैयार किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि जल्द ही अमेरिकी नेतृत्व में यह गठबंधन यमन के खिलाफ मोर्चा खोलेगा। गौरतलब है कि यमन की हौसी आदिवासी सेना अंसारुल्लाह गजा पर हो रहे इसराइली हमले के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। हौसी सेना के अब्दुल मलिक अल हौसी का कहना है कि इसराइल गजा पर हमले बंद करे। इसके बाद ही लालसागर में जहाज का आवागमन सामान्य होगा। हौसी आदिवासियों ने पहले तो इसराइल के जहाज को जब्त किया था और उन्हें निशाना बनाया। लेकिन गजा में युद्ध विराम के प्रस्ताव को अमेरिका द्वारा वीटो किए जाने के बाद अब उन्होंने ऐलान किया है कि इसराइल की तरफ आवागमन करने वाले सभी जहाजों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Israel Gaza War- जहाजों की सुरक्षा का बहाना लेकर पाकिस्तान नौ सैनिक बेड़े को यमन के पास कर रहा तैनात, यमन की घेराबंदी की हो रही तैयारी
हौसी आदिवासियों की दहशत से इसराइल का एलात बंदरगाह खाली
हौसी आदिवासियों की दहशत से इसराइल का तीसरा सबसे बड़ा बंदरगाह एलात खाली हो गया है। सूत्रों के अनुसार एलात बंदरगाह का 85 प्रतिशत मुनाफा घट गया है। लाल सागर का रास्ता बंद होने से इसराइल पहुंचने वाले सामानों की कीमत में भी इजाफा हुआ है।
[url=https://baclofem.com/]baclofen 500 mg[/url]