न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत एंबिएंट एयर मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक उपायुक्त कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई। यह कमेटी भारत सरकार के महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत शहर में होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने के लिए गठित है। बैठक का आरम्भ जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकरी ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देकर किया उन्होंने बताया की इस कार्यक्रम को 2019 में शुरू किया गया था, इस कार्यक्रम के तहत झारखण्ड राज्य के तीन शहर है रांची, धनबाद और जमशेदपुर। बैठक में बीआईटी मेसरा के सह प्राध्यापक नरेश कुमार ने बताया की शहर में एक अध्ययन करना जरूरी है। ताकि वायु प्रदूषण के सही कारण का पता लगाया जा सके। बैठक को अनुमंडल दंडाधिकारी ने संबोधित किया एवम सबकी राय जानी। बैठक में मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी, जुगसलाई के नगर प्रबंधक, टाटा स्टील के प्रतिनिधि एवम अन्य मौजूद थे।
Ambient air monitoring committee meeting to improve the climate of Jamshedpur, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, जमशेदपुर की आबोहवा ठीक करने के लिए डीसी ऑफिस में एजेंट एयर मॉनिटरिंग कमेटी की मीटिंग, जमशेदपुर न्यूज़