जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाया जाएगा। इस पर साढ़े चार सौ करोड़ रुपए खर्च होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना का सोमवार को आनलाइन शिलान्यास किया। शिलान्यास के इस कार्यक्रम को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में ऑनलाइन देखा गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल क राधाकृष्णन रहे। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि टाटानगर रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने में 450 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा, बारीगोड़ा, गोविंदपुर रेलवे ओवर ब्रिज, सलगाझड़ी के पास रेलवे अंडर ब्रिज और टाटा बादाम पहाड़ रेलवे लाइन पर हल्दी पोखर के आगे रेलवे अंडर ब्रिज का भी शिलान्यास हुआ है। खड़गपुर रेल डिवीजन में पड़ने वाले गालूडीह व रखा माइन्स के बीच भी एक सब वे निर्माण का शिलान्यास किया गया है। इस समारोह में राज्यपाल के अलावा सांसद विद्युत वरण महतो भी शामिल हुए। सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का लगातार विकास कर रहे हैं। रेलवे को विश्व स्तरीय बनाया जा रहा है। इसी के तहत अंडर पास और ओवर ब्रिज बनाए जा रहे हैं।
Along with making Tatanagar railway station world class, Governor and MPs were present in the ceremony at Tatanagar railway station., Jamshedpur : टाटानगर रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने के साथ ओवरब्रिजव अंडर ब्रिज का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया आनलाइन शिलान्यास, PM Narendra Modi laid the foundation stone of overbridge and under bridge online, टाटानगर रेलवे स्टेशन पर स्टील एक्सप्रेस पर चढ़ने के दौरान पटरी के नीचे चला गया यात्री