न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर के खासमहल के श्री महल प्रांगण में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की एक बैठक हुई। इस बैठक में कहा गया कि केंद्र सरकार को डिब्बाबंद वस्तुओं पर एमआरपी लिखने के लिए एक सूत्र बनाना चाहिए। ताकि, कंपनियां उसी के अनुरूप एमआरपी लिखें। अभी कंपनियां मनमानी तरीके से वस्तुओं की एमआरपी लिख रही हैं। इससे ग्राहक ठगे जा रहे हैं। मांग की गई है कि अर्थशास्त्र की नीतियों के अनुरूप केंद्र सरकार एक सूत्र बनाए। ताकि कंपनियां डिब्बाबंद वस्तुओं पर सही एमआरपी अंकित करें। दिल्ली में 8, 9 और 10 दिसंबर को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया जाएगा। इसके तहत बड़े पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे। बैठक में इस कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति तय की गई और कहा गया कि जमशेदपुर से भी अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के सदस्य दिल्ली जाएंगे। बताया गया कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की देश के विभिन्न राज्यों में 500 से अधिक शाखाएं हैं। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने ग्राहक कानून 1986 बनवाया और 24 दिसंबर को राष्ट्रीय ग्राहक दिवस घोषित कराया है। उसी की मांग पर डिब्बाबंद वस्तुओं पर एमआरपी अंकित करने की अनिवार्यता भी की गई है।
All India Consumer Panchayat meeting held to demand a formula for writing MRP on canned goods, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, डिब्बाबंद वस्तुओं पर एमआरपी लिखने के लिए सूत्र बनाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की हुई बैठक
Pingback : सोनेलाल पटेल की जयंती पर लखनऊ में आज एनडीए करेगी शक्ति प्रदर्शन, जुटेंगे गृह मंत्री अमित शाह समेत