न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के मानगो चौक के पास मंगलवार को दोपहर बाद लगभग 1:00 बजे एक कार लूटने का प्रयास कर रहे 2 लोगों को पब्लिक ने पकड़ कर मानगो थाने के हवाले कर दिया है। कार लूटने की कोशिश करने वाले एक युवक के पास से पिस्टल भी बरामद हुआ है। यह कार धतकीडीह के रहने वाले दानिश की थी। दानिश अल कबीर पॉलिटेक्निक का छात्र है। उसे गालूडीह परीक्षा देने जाना था। दानिश ने बताया कि जैसे ही वह घर से कार लेकर निकला धतकीडीह से आगे गोल चक्कर के पास उनकी कार के आगे और पीछे दो गाड़ियां आ गईं। इनमें से दो युवक उतरे और दानिश की कार पर सवार हो गए। दानिश को पिस्टल सटा दिया और कार अपने कब्जे में ले ली। यह लोग कार लेकर मानगो चौक तक पहुंचे। कार मानगो चौक से डिमना चौक की तरफ ले जाई जा रही थी। तभी दानिश ने शोर मचाया तो आस-पास मौजूद लोग वहां पहुंच गए और दोनों युवक को पकड़कर मानगो थाने ले गए। यहां दोनों युवक को मानगो थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पता चला है कि कार को किसी बैंक या संस्था से फाइनेंस कराया गया था। कार की किस्त नहीं जमा हुई थी। इसके चलते फाइनेंसर ने गाड़ी उठाने का प्रयास किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। यह भी देखा जा रहा है कि पिस्टल कैसा है और युवक को किसने पिस्टल दिया था। सूचना मिलने के बाद धातकीडीह के लोग भी मांगो थाने पहुंच गया और आरोपियों को सुपुर्द करने की मांग करने लगे। इसके बाद पुलिस ने क्यूआरटी बुलाकर भीड़ को तितर-बितर कराया गया।
Al Kabir Polytechnic student going to give Galudih exam attempted to rob a car, people caught two people and handed them over to Mango police station, pistol recovered, गालूडीह परीक्षा देने जा रहे अल कबीर पॉलिटेक्निक के छात्र से कार लूट का प्रयास, पिस्टल बरामद, लोगों ने दो लोगों को पकड़कर मानगो थाने के किया हवाले
Pingback : फोन को लेकर सोनारी के कागल नगर में पति पत्नी के बीच हुआ झगड़ा, पति ने पत्नी को मारपीट कर किया घायल - Ne