Home > Business > एयरटेल 5जी प्लस अब झारखंड के 2 शहरों रांची व जमशेदपुर में

एयरटेल 5जी प्लस अब झारखंड के 2 शहरों रांची व जमशेदपुर में

सभी 5जी स्मार्ट फोन पर काम करेगा, तेज गति व सबसे अच्छी आवाज की गुणवत्ता प्रदान करेगा और साथ ही पर्यावरण के अनुकूल होगा
सिम को बदलने की जरूरत नहीं, मौजूदा एयरटेल 4जी सिम, 5जी इनेबल्ड है
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
भारत की अग्रणी टेलिकम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल ने शुक्रवार को रांची और जमशेदपुर में अपनी अत्याधुनिक 5 जी सेवाओं के शुरू करने की घोषणा की। जैसे जैसे कंपनी अपने नेटवर्क का निर्माण और रोल आउट पूरा कर रही है, एयरटेल 5जी प्लस सेवाएं चरणबद्ध तरीके से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी। 5जी- सक्षम डिवाइस वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के तेज़ एयरटेल 5 जी प्लस नेटवर्क का उपयोग तब तक कर सकते हैं जब तक की रोलआउट अधिक व्यापक न हो जाएं। एयरटेल 5 जी सेवाएं वर्तमान में इन शहरों में निम्न स्थानों पर उपलब्ध हैं। कंपनी आने वाले समय में पूरे राज्य में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अपने नेटवर्क का विस्तार करेगी।

यह भी पढेंमहाराष्ट्र में नासिक शिरडी हाईवे पर टूरिस्ट बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 10 की मौत

लॉन्च के अवसर पर बोलते हुए अनुपम अरोरा, सीईओ भारती एयरटेल बिहार-झारखंड एंड ओडिशा के सीईओ भारती एयरटेल ने कहा कि वह रांची और जमशेदपुर में एयरटेल 5 जी प्लस के लॉन्च की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं। एयरटेल के ग्राहक अब मौजूदा 4जी स्पीड से 20-30 गुना अधिक की गति के साथ एक अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं। हम पूरे शहर में इसका विस्तार करने की प्रक्रिया में हैं जो हमारे ग्राहकों को गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी गतिविधियों के लिए सुपरफास्ट एक्सेस प्रदान करेगा।
यहां उपलब्ध है 5 जी
रांची
रांची रेलवे स्टेशन, मेन रोड, फिरायालाल चौक, लालपुर, हिनू चौक, हरमू, पिस्का मोड़, कांटा टोली, दीपा टोली, खेलगांव, बूटी मोड़, राजेंद्र चौक
जमशेदपुर
साकची मार्केट, बिष्टुपुर, टेल्को कॉलोनी, टाटानगर रेलवे स्टेशन, सोनारी, मानगो-डिमना रोड, कदमा, पीएम मॉल, भुवनेश्वरी मंदिर एरिया


You may also like
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा
Indian Army : सेनानायक जोरावर सिंह कहलुरिया और सेनानायक हरि सिंह नलुवा की तस्वीर इंडियन आर्मी के हेडक्वार्टर में लगाएं

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!