कोर्ट के अधिकारी भी रहे मौजूद, सील कर असली मालिक को सौंपी गई चाबी
जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र के रोड नंबर 17 स्थित साइकिल मार्ट शोरूम के पास कोर्ट के आदेश से एक मकान खाली कराया गया है। यह मकान साल 2003 से अवैध कब्जे में था। ज़ाकिर नगर की रहने वाली मकान मालकिन अजीमा खातून ने इसके लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी। एक साल पहले हाईकोर्ट ने अवैध कब्जाधारी मोहम्मद उस्मान को घर खाली करने का आदेश दिया था। अजीमा खातून ने इसी आदेश का हवाला देते हुए जमशेदपुर कोर्ट में एक केस दायर कर पुलिस को घर खाली कराने और उन्हें चाबी सौंपने का निर्देश देने की अपील की थी। इसके बाद जमशेदपुर कोर्ट ने मानगो पुलिस को घर खाली करने का आदेश दिया। इस पर शनिवार को मानगो पुलिस कोर्ट के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची और घर खाली कराया। घर का सारा सामान बाहर निकाल कर इसे फिलहाल सील कर दिया गया और घर की चाबी अजीमा खातून को सौंप दी गई है। अजीमा खातून के पिता मोहम्मद अहमद पूर्व टीचर थे। अजीमा खातून ने बताया कि उन्होंने घर खाली करने के लिए एसडीओ कोर्ट से लेकर हाई कोर्ट तक लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी है। घर खाली कराने के दौरान मानगो थाना की पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए थी।