न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के कोर्ट परिसर में मनप्रीत हत्याकांड के आरोपी नवीन सिंह पर गोली चलने की घटना से पुलिस उबर भी नहीं पाई थी कि गोलमुरी के टीनप्लेट चौक पर हवाई फायरिंग हो गई। बाइक सवार 5 बदमाशों ने टिन प्लेट चौक पर हवाई फायरिंग की और इसके बाद केहल बस्ती की तरफ फरार हो गए घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है।
गोलमुरी थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि बदमाशों का क्या मकसद था। उन्होंने किसे डराने के लिए हवाई फायरिंग की है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
Pingback : गोलमुरी पुलिस ने रिफ्यूजी कॉलोनी से चोरी गई हीरो होंडा पैशन प्रो की बरामद, दो आरोपियों को गिरफ्ता