न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने टाटा स्टील यूटिलिटीज इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड टीएसयूआईएसएल को कानूनी नोटिस भेजा है। सुधीर कुमार पप्पू का कहना है कि टाटा स्टील का बिजली विभाग उपभोक्ताओं से पुराने बकाए के नाम पर उगाही कर रहा है। इस मामले में जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे हुए हैं।
यह भी पढें – परसुडीह थाना क्षेत्र के सालगाझड़ी रेलवे फाटक के पास ट्रेन से कटकर युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने 16 नवंबर को टीएसयूआईएसएल को एक कानूनी नोटिस भेजा था। लेकिन, इसका आज तक कंपनी की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया है। उन्होंने शुक्रवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों से आग्रह किया है कि वह इस मामले की जांच कराएं और आम उपभोक्ताओं को राहत दिलाएं।