जमशेदपुर : सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले जमशेदपुर के अधिवक्ता (Advocate) चयन सरकार का जमशेदपुर कोर्ट में गुरुवार को स्वागत किया गया। उनके आगमन पर अधिवक्ताओं के बीच हर्ष व उल्लास का माहौल रहा।
Advocate On रिकॉर्ड के रूप में सुप्रीम कोर्ट में हुए हैं चयनित

सुप्रीम कोर्ट के Advocate के सम्मान में कटा केक
चयन सरकार अधिवक्ता स्वर्गीय चिन्मय कांति सरकार के बेटे हैं। सुप्रीम कोर्ट में उन्हें एडवोकेट (Advocate) आन रिकॉर्ड के रूप में चयनित किया गया है। यह चयन लिस्ट में क्रमांक संख्या 94 पर अंकित है। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने चयन सरकार को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और उनके सम्मान में केक काटकर उन्हें बधाई दी। अधिवक्ता चयन सरकार ने सभी वरिष्ठ अधिवक्ताओं को नमन किया और कहा कि वह अपने पिता के बताए मार्ग पर चलेंगे।
इसे भी पढ़ें – Railway : गोविंदपुर रेलवे फाटक पर बनेगा सब वे, जून में शुरू होगा टाटानगर रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण का काम
अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए करेंगे काम
अधिवक्ता कल्याण के लिए काम करेंगे। सभी अधिवक्ता भाई हैं। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ताओं की मदद करेंगे। इस मौके पर अधिवक्ता विजय शर्मा, मनोज सिंह, अधिवक्ता अक्षय कुमार झा, अधिवक्ता गोपाल शर्मा, अंजन कुमार साहू, मिथिलेश सिंह, राजीव रंजन, संजीव कुमार झा, हरकिशन सिंह, रमेश प्रसाद, हेमंत कुमार, अमल पाल आदि मौजूद रहे।