जमशेदपुर : दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने सोमवार को साकची स्थित डीसी ऑफिस में शहर की मस्जिदों के पेश इमाम के साथ बैठक की। यह पेश इमाम वह लोग होते हैं जो मस्जिदों में नमाज पढ़ते हैं। बैठक में पेश इमामों से कहा गया कि दुर्गा पूजा के मौके पर शहर का माहौल शांतिपूर्ण रहे। इसे ध्यान में रखना है कि कोई भी वायरल वीडियो या फेक न्यूज़ मिलती है तो उसको फॉरवर्ड ना करें। बल्कि, जिला प्रशासन के संज्ञान में लाएं।
एसएसपी या डीसी को इससे अवगत कराएं। इस मामले की जांच की जाएगी। आपस में तालमेल बनाकर दुर्गा पूजा का त्योहार भाईचारे के साथ संपन्न कराना है। संवेदनशील क्षेत्रों में पूजा के समय कोई दिक्कत ना हो। इस संबंध में भी निर्देश जारी किए गए हैं। इस बैठक में एसएसपी कौशल किशोर के अलावा एसडीओ धालभूम पीयूष कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे।