न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन की सेकंड एंट्री को सजाने और संवारने का काम शुरू होने जा रहा है। इधर यात्रियों की सुविधा के लिए निर्माण की कई योजनाएं तैयार की गई हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के एडिशनल जनरल मैनेजर अतुल्य सिन्हा और डीआरएम विजय कुमार साहू ने टाटानगर रेलवे स्टेशन का मंगलवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेकंड एंट्री गेट का जायजा लिया। डीआरएम ने बताया कि सेकंड एंट्री गेट की तरफ एक भव्य वेटिंग हाल बनाया जाएगा। यह वेटिंग हाल आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस होगा। इसके अलावा सेकंड एंट्री गेट की तरफ यात्रियों की सुविधा के लिए पार्किंग भी बनाई जाएगी। ताकि, सेकंड एंट्री से रेलवे स्टेशन आने वालों को गाड़ी पार्क करने में कोई दिक्कत नहीं हो। अभी सेकेंड इंट्री की तरफ वेटिंग हाल नहीं है। इस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि शहर से भी जाने वाले ज्यादातर यात्री एक नंबर गेट से ही रेलवे स्टेशन जाते हैं। डीआरएम ने बताया कि सेकंड एंट्री गेट की तरफ एक गुड्स शेड बनाने की भी प्लानिंग की जा रही है। साथ ही कर्मचारियों के लिए एक साइकिल स्टैंड बन रहा है, जो 2 महीने के अंदर तैयार हो जाएगा। डीआरएम ने कहा कि अभी सेकेंड इंट्री पर रेलवे फोकस कर रहा है। एक नंबर गेट पर जो भी यात्री सुविधाएं हैं वह बरकरार रहेंगी। साउथ ईस्टर्न रेलवे के एडिशनल जनरल मैनेजर अतुल्य सिन्हा ने कहा कि उन्होंने टाटानगर रेलवे स्टेशन के आसपास के कई रेलवे स्टेशन का जायजा लिया है। रेलवे की योजना कई छोटे स्टेशन विकसित करने की है। इस पर काम चल रहा है।