न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : वन विभाग में सबमिट अधिकारी के तौर पर काम कर रही अनुराधा कुमारी की आत्महत्या के मामले में अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। आरोपी संदीप के खिलाफ आत्महत्या के के लिए उकसाने का आरोप है। इसके खिलाफ वारंट भी जारी हुआ है। लेकिन, अभी तक पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी नहीं की है। बताते हैं कि अनुराधा कुमारी ने 11 मार्च साल 2021 को आत्महत्या की थी। आरोपी संदीप प्रसाद पलामू जिले के मुन्नी सिंह चौक का रहने वाला है। सरकार के मुख्य सचिव को गुरुवार को परिजनों ने ज्ञापन सौंपकर आरोपी संदीप की गिरफ्तारी की मांग की है। संदीप सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। उसकी शादी अक्टूबर 2020 में अनुराधा के साथ तय हुई थी। अनुराधा ने 11 मार्च साल 2021 को कीताडीह आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बताते हैं कि संदीप हैदराबाद में छिपा हुआ है। पुलिस उसका लोकेशन तलाश रही है।
इसे भी पढ़ें- शास्त्री नगर में हुए सांप्रदायिक बवाल के मामले में गठित भाजपा की जांच समिति ने तैयार कर ली रिपोर्ट, राज्यपाल को सौंपी+ वीडियो
Accused of abetting forest department officer absconding, arrest is not being done even after warrant, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, वन विभाग के अधिकारी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी फरार, वारंट के बाद भी नहीं हो रही गिरफ्तारी