न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र की महिला से दुष्कर्म हुआ है। इस मामले में पुलिस ने गुरुवार की रात महिला की मेडिकल जांच एमजीएम अस्पताल में कराई। पुलिस का कहना है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी छाया नगर का रहने वाला सौरभ कुमार फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में छापामारी कर रही है। बताते हैं कि महिला जब शौच के लिए गई थी तो उसे शौचालय के पास से ही आरोपी ने उठा लिया और दुष्कर्म किया। महिला की बेटी जब उसे बचाने आई तो उस पर पत्थर से हमला कर दिया। घटना के बाद महिला अपने घर पहुंची और घरवालों को जानकारी दी। मामले की शिकायत लेकर जब घरवाले सौरभ के घर गए तो सौरभ के परिवार के लोगों ने पीड़ित महिला के घरवालों से मारपीट भी की। इसके बाद महिला सीतारामडेरा थाना पहुंची। जहां से उसे मेडिकल जांच के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया है।
इसे भी पढ़ें- एमजीएम अस्पताल में फिर खुलेगा पुलिस कैंप ऑफिस
Accused absconded after raping a woman in Sitaramdera area, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, police conducted medical examination of the woman at MGM Hospital, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, पुलिस ने एमजीएम अस्पताल में कराई महिला की मेडिकल जांच, सीतारामडेरा इलाके की महिला से दुष्कर्म कर आरोपी फरार