न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: आजाद नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड पर रोड नंबर 15 में अल कबीर कॉलेज रोड के पास एक तेज रफ्तार टाटा सफारी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में बाइक सवार अतीक उर्फ बंटी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनकी उम्र 55 साल के आसपास बताई जा रही है। बंटी मानगो के जवाहर नगर के ओल्ड केरला पब्लिक स्कूल के पीछे के रहने वाले हैं।
वह चेपापुल से बाइक से ओल्ड पुरुलिया रोड होते हुए मानगो चौक की तरफ जा रहे थे। तभी अलकबीर कॉलेज रोड से एक तेज रफ्तार टाटा सफारी ओल्ड पुरुलिया रोड तक आ गई और बाइक को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अतीक को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है। टाटा सफारी के चालक को लोगों ने पकड़ लिया था। लेकिन वह मौका पाकर फरार होने में कामयाब हो गया। टाटा सफारी पर दो लोग थे। इनमें से एक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस टाटा सफारी वाले से पूछताछ कर रही है। बताते हैं कि रोड नंबर 15 के पास आए दिन दुर्घटना होती रहती है।