न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : डोबो पुल के पास खड़े दोस्तों का इंतजार कर रहे युवकों को शनिवार को कार ने टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में साकची के गंधक रोड का रहने वाला प्रिंस गोराई और सीतारामडेरा का रहने वाला रोहित घायल हुए हैं। यह दोनों पुल के आगे सड़क किनारे खड़े होकर अपने दोस्तों का इंतजार कर रहे थे। तभी सोनारी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने इनको टक्कर मार दी। हादसे को अंजाम देने के बाद चालक कार को लेकर चांडिल की तरफ भाग निकला। प्रिंस ने बताया कि डोबो के पास उनके दोस्त की जन्मदिन की पार्टी थी। वह दोनों वहीं गए थे और वहां से आकर पुल के पास अपने साथियों का इंतजार कर रहे थे। तभी यह घटना घटी।