न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: सोनारी थाना क्षेत्र के टीलो भट्ठा मरीन ड्राइव के पास गुरुवार को एक सड़क हादसे में एक स्कूटी सवार जगाई प्रमाणिक घायल हो गया है। जगाई प्रमाणिक कांड्रा का रहने वाला है। बताते हैं कि उसे एक तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद चालक ऑटो छोड़ कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर सोनारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पीसीआर वैन में लाद कर घायल जगाई प्रमाणिक को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। एमजीएम अस्पताल में घायल का इमरजेंसी में इलाज चल रहा है। पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है। स्कूटी को भी थाने ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। ऑटो चालक की तलाश की जा रही है।