पटमदा प्रखंड के बांगुरदा पंचायत भवन के सामने फुटबॉल मैदान में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में अपर उपायुक्त के अलावा विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, जिला परिषद सदस्य खगेन चंद्र महतो, ब्लॉक प्रमुख बालिका सोरेन, आदि शामिल हुईं। इस कार्यक्रम में आए हुए लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। परिसंपत्तियों का वितरण भी हुआ।