न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के आजाद नगर रोड नंबर 13 का रहने वाला मोहम्मद राशिद सोमवार को दूल्हा बनने का ख्वाब सजाए बैठा था। सोमवार को उसकी शादी जवाहर नगर में ही एक युवती से होनी थी। लेकिन उसने एक अन्य मंगेतर कपाली के अलबेला गार्डन की रहने वाली शबनम परवीन को धोखा दे दिया था। उसने उससे शादी से इंकार कर दिया। तो शबनम परवीन ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में कपाली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। यह प्राथमिकी शबनम की बहन हसीना के आवेदन पर दर्ज की गई। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने रविवार को मोहम्मद राशिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मोहम्मद राशिद के घर में चल रही शादी की खुशी मातम में बदल गई। इलाके के लोगों में यह घटना चर्चा का विषय है और लोग कह रहे हैं कि बुरे काम का बुरा नतीजा होता है। राशिद अगर अपनी पहली मंगेतर शबनम परवीन को धोखा नहीं देता तो उसकी जिंदगी भी अच्छे से चलती रहती। सऊदी अरब में जॉब करने वाले राशिद ने फोन पर 11 मई तक शबनम परवीन से शादी का वादा किया और बोला था कि इसी महीने वह उससे शादी कर लेगा। लेकिन, इसी बीच शबनम परवीन को पता चला कि राशिद किसी दूसरी लड़की से शादी कर रहा है। इस पर वह उसके घर पहुंची तो राशिद और उसके परिजनों ने शबनम परवीन को बेइज्जत कर भगा दिया था। इसी के चलते शबनम ने अपने घर अलबेला गार्डन आकर आत्महत्या कर ली थी। शबनम की बहन हसीना ने पुलिस को बताया कि 3 साल पहले शबनम का मोहम्मद राशिद से फोन से संपर्क हुआ था और तब से लगातार बात होती थी। राशिद का कहना था कि वह मई में आकर शबनम से शादी करेगा। वह जमशेदपुर आया भी लेकिन शबनम को धोखा दे दिया।