न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिरसा नगर के जोन नंबर वन बी में बुधवार की रात एक दबंग युवक ने टाटा मोटर्स के रिटायर कर्मी शरत चंद्र दास के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया। युवक ने शरत चंद्र दास के सिर पर पत्थर मारकर उन्हें लहूलुहान कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक युवक फरार हो गया था। पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस ने शरत चंद्र दास को इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां इमरजेंसी में शरत चंद्र दास का इलाज चल रहा है। शरत चंद्र दास ने बताया कि वह बिरसानगर जोन नंबर वन बी का रहने वाला है। अपने घर के पास वह बैठा हुआ था। वहीं, एक दबंग युवक भी बैठा हुआ था। युवक शायद नशे में था। वह शरद चंद्र दास को गाली गलौज करने लगा और बोला कि बिरसानगर का मालिक वह है। वह जो चाहेगा वही होगा। शरत चंद्र दास ने इसका विरोध किया तो युवक ने पत्थर उठाकर उसके सर पर दे मारा। पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है।