जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको में रोड नंबर 11 के क्वार्टर नंबर 11 के रहने वाले एक युवक को सांप ने डस लिया है। घटना मंगलवार की है। धूप में चटाई पर लेटे युवक अजय मुखी को सांप ने डस लिया है। युवक जहां लेटा था। वहां काफी जंगल झाड़ी है। अचानक सांप आया और डस कर निकल गया। युवक को जैसे ही जानकारी हुई कि उसे सांप ने डस लिया है वह घबरा गया। उसने शोर मचाया तो परिजन मौके पर पहुंचे और फौरन युवक को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उसका इलाज चल रहा है।