जमशेदपुर: जुगसलाई के रहने वाले मोहम्मद यूसुफ ने अपनी गुमटी साकची के ओल्ड बुक स्टॉल के पास रख दी थी। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति व जुस्को के कर्मचारियों ने यह गुमटी तोड़ दी है। गुमटी टूटने के बाद लोगों ने बुधवार को हंगामा किया है। आजाद समाज पार्टी के नेताओं के नेतृत्व में मोहम्मद यूसुफऔ और पार्टी के अन्य कार्यकर्ता डीसी ऑफिस पहुंचे। डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया।
जुलूस निकालकर नारेबाजी की। आजाद समाज पार्टी के नेताओं का कहना है कि मोहम्मद यूसुफ की गुमटी आदित्यपुर में रखी थी। वह उसे मानगो शिफ्ट कर रहे थे। आदित्यपुर से लाकर गुमटी को साकची में ओल्ड बुक स्टॉल के पास रख दिया गया था। उन्होंने सोचा था कि बाद में इसको वहां से हटा कर मानगो ले जाएंगे। लेकिन इस गुमटी को तोड़ दिया गया है। अब जेएनएसी व जुस्को इसका मुआवजा दें।