न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के एनएच-33 पर मारुति सुजुकी शोरूम के पास मधुसूदन स्थली अपार्टमेंट की रहने वाली विवाहिता 38 वर्षीय सुशांत सिन्हा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। विवाहिता ने जब आत्महत्या की तो उस वक्त घर में कोई नहीं था। विवाहिता का पति नागेंद्र कुमार मानगो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करता है। वह स्वास्थ्य कर्मी है। नागेंद्र कुमार मधुसूदन स्थली के एफ 5 नंबर अपार्टमेंट में रहते हैं। जब घटना हुई तब नागेंद्र कुमार अपनी ड्यूटी पर थे। घटना की जानकारी मिलने पर नागेंद्र घर पहुंचे तो देखा कि उसकी पत्नी के प्राण पखेरू उड़ चुके हैं। घटना की जानकारी मिलने पर मानगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने पति नागेंद्र कुमार से पूछताछ की है। पति इस बारे में अभी कुछ नहीं बता रहा कि विवाहिता ने फांसी क्यों लगाई। इसके पीछे क्या टेंशन था। क्या कारण हो सकता है। पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच जारी है। जल्दी ही पता लग जाएगा कि विवाहिता ने फांसी क्यों लगाई है। बताते हैं कि विवाहिता सुशांति सिन्हा की एक बेटी है। बेटी की उम्र 9 साल है। सुबह सुशांति सिन्हा ने बेटी को स्कूटी से स्कूल पहुंचाया। स्कूल से घर लौटने के बाद उसने अपने पति को 11 बज कर सात मिनट पर वीडियो कॉलिंग की और बताया कि वह फांसी लगाने जा रही है। बचाना है तो बचा लो। इसके बाद उसका पति घर पहुंचा। लेकिन तब तक सुशांति ने फांसी लगा ली थी। सुशांति का शव पंखे से दुपट्टे के सहारे लटक रहा था। बताते हैं कि नागेंद्र की शादी बिहार में हुई थी।
A woman resident of Madhusudan Sthali apartment on nh-33 of Mango police station area committed suicide by hanging herself, if you want to save the information given to her husband by video calling, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, पति को वीडियो कॉलिंग कर बोली बचाना है तो बचा लो, मानगो के एनएच 33 स्थित मधुसूदन अ स्थली अपार्टमेंट में विवाहिता ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी