न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के खड़िया बस्ती की रहने वाली महिला उषा देवी उर्फ सिहंता देवी ने शंकोसाई रोड नंबर 5 की रहने वाली उमा देवी से 21 मार्च 2021 को ₹30000 उधार लिया था। उषा देवी का कहना है कि उसने सारा पैसा चुका दिया। उषा देवी ने बताया कि यह दोस्ताना कर्ज था। लेकिन, बाद में उमा देवी ने कहा कि उसे हर महीने ₹6000 ब्याज देना होगा। इस पर उषा देवी उसे ब्याज भी देती थी। सारा पैसा चुकाने के बाद भी अब उषा देवी कह रही है कि ₹50000 ब्याज का बाकी है और आए दिन गाली गलौज करती है। उसका बेटा सूरज कुमार आ कर गाली गलौज करता है और उषा देवी के बारे में गलत बोलता है। उषा देवी ने कहा कि उसकी बेटी बाहर निकलती है तो उसके साथ भी छेड़छाड़ करता है और धमकी देता है कि अगर पैसा नहीं दिया गया तो उसकी बेटी को उठाकर ले जाएगा और उससे धंधा करवा कर पैसा वसूल करेगा।
इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर क्वाएंस प्रदर्शनी 6 जनवरी से 8 जनवरी तक तुलसी भवन में, देखने को मिलेंगे तरह-तरह के दुर्लभ सिक्के, तैयारी में जुटी टीएसयूआईएसएल
गुरुवार को उषा देवी एक अन्य महिला के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची और मामले की शिकायत एसएसपी से की है। उषा देवी ने बताया कि कुछ दिन पहले उमा देवी और उसका बेटा सूरज कुमार घर में घुस गए और उसके साथ मारपीट की। उसके गले से सोने का मंगलसूत्र भी छीन लिया।