न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : लाल बाबा फाउंड्री के पास गोलमुरी थाना क्षेत्र में केबल टाउन के रहने वाले छात्र के विशाल के साथ मारपीट की गई है। के विशाल का कुछ दिनों पहले टीननप्लेट में कुछ युवकों से झगड़ा हो गया था। इसके बाद वह युवक के विशाल को तलाश रहे थे। शनिवार को के विशाल के एक पड़ोसी सूरज सिंह ने कहा कि चलो घूम कर आते हैं। वह उसे लाल बाबा फाउंड्री ले गया। वहां बोला कि तुम यहीं खड़े रहो मैं 2 मिनट में आता हूं। सूरज सिंह के जाते ही 8 से 10 युवक लाठी डंडा व बेस बैट लेकर आए और के विशाल को मारपीट कर जख्मी कर दिया। के विशाल को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की शिकायत पुलिस से कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें –डुमरिया के सबर टूना को नारियल के तेल से कराया जा रहा स्नान, आयुष्मान कार्ड बनाने का डीसी ने दिया निर्देश
A student living in Cable Town near Lal Baba Foundry in Burmamines was attacked by youths, admitted to MGM Hospital., In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, लाल बाबा फाउंड्री के पास केबल टाउन के रहने वाले छात्र पर युवकों ने किया हमला एमजीएम अस्पताल में भर्ती