न्यूज़ बी रिपोर्टर, नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी में मंगलवार की देर रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे 5 लोगों को रौंद दिया। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में सीमापुरी के रहने वाले 52 वर्षीय करीम, 25 वर्षीय छोटे खान, 38 वर्षीय शाह आलम और शालीमार गार्डन के रहने वाले 45 वर्षीय राहुल हैं। हादसे में घायल तुलसी निकेतन के निवासी 16 वर्षीय मनीष और ताहिरपुर के रहने वाले 30 वर्षीय प्रदीप को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जिला पुलिस उपायुक्त आर सत्य सुंदरम ने बताया कि उन्हें देर रात सूचना मिली कि सीमापुरी बस डिपो के पास डिवाइडर पर सो रहे लोगों पर ट्रक चढ गया है। सूचना मिलने पर फौरन पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर खड़े ट्रक को जब्त कर लिया गया है। इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। बाकी 2 का इलाज चल रहा है। आरोपी ड्राइवर फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है।