न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सुंदर नगर थाना क्षेत्र के भूरीडीह रेलवे फाटक के पास मंगलवार की रात एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बागबेड़ा के ट्रैफिक कॉलोनी के रहने वाले 5 लोग घायल हुए हैं। घायलों में सोनू यादव और मूरी प्रसाद की हालत ज्यादा गंभीर है। इन दोनों को सदर अस्पताल से एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। एमजीएम अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है। जबकि, उत्तम पासवान, दीपक मिश्रा और दुर्गा सदर अस्पताल में भर्ती हैं। सोनू यादव ने बताया कि उत्तम पासवान ने कुछ दिन पहले नई कार ली थी। इसी कार की उन्होंने पार्टी दी थी। सभी लोग हाता के पास एक ढाबे पर खाने पीने गए थे और वहां से खा पी कर लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार गाड़ी पेड़ से अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। सोनू यादव ने बताया कि जब वह लोग पार्टी करके वापस लौट रहे थे। तब सुंदर नगर के भूरीडीह रेलवे फाटक के पास यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
.सुंदरनगर के भूरीडीह रेलवे फाटक के पास एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, A speeding car collided with a tree near Bhuridih railway gate of Sundernagar, five injured, two MGM and three admitted to Sadar Hospital, youths were returning after partying for a new car, दो एमजीएम व तीन सदर अस्पताल में भर्ती, नई कार की पार्टी कर लौट रहे थे युवक, पांच घायल