न्यूज़ बी रिपोर्टर , जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 33 पर बिग बाजार के पास पारडीह की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार ऑटो ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी। शनिवार की रात हुए इस सड़क हादसे में साइकिल सवार 77 वर्षीय जय नारायण मिश्र की मौत हो गई है। हादसा तब हुआ जब जयनारायण मिश्र साइकिल से सड़क पार कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी सैयद सिराज ने बताया कि जैसे ही एक्सीडेंट हुआ वह घटनास्थल पर ही मौजूद थे। फौरन उन्होंने जय नारायण मिश्रा को वाहन पर लिटाया और फौरन साकची के एमजीएम अस्पताल ले गए। उन्होंने कहा कि शायद जय नारायण मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई थी। फिर भी इसकी पुष्टि के लिए उन्हें एमजीएम अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जय नारायण मिश्रा की कदमा में दूध की दुकान है। वह सुधा डेयरी का दूध बेचते हैं। जय नारायण मिश्रा अपनी दुकान बंद कर साइकिल से अपने घर कुमरूम बस्ती जा रहे थे। तभी, यह हादसा हुआ।
इसे भी पढ़ें – साकची थाना क्षेत्र के गंधक रोड एरिया में क्वार्टर में घुसकर चोरी करने वाली महिला गिरोह की एक चोर गिरफ्तार, दो फरार होने में कामयाब