न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: एमजीएम थाना क्षेत्र के पिपला में एक पिकअप वैन ने मंगलवार को बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में बाइक सवार धर्मू कर्मकार गंभीर रूप से घायल हो गया है। बाइक पर पीछे बैठा युवक भी घायल हुआ है। धर्मू कर्मकार की हालत गंभीर है। उसके सर और सीने में चोट आई है। लोगों ने उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। बाइक पर पीछे बैठे युवक को मामूली चोट आई है। उसे स्थानीय नर्सिंग होम में मरहम पट्टी करने के बाद घर जाने दिया गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप वैन को कब्जे में ले लिया है। पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। धर्मू कर्मकार मानगो के शंकोसाई रोड नंबर 5 का रहने वाला है। वह ड्राइवर है। धर्मू कर्मकार अपने एक अन्य साथी के साथ जमशेदपुर आ रहा था। तभी पिपला के पास उसकी बाइक को पिकअप सवार ने टक्कर मार दी।