न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टाटानगर आरपीएफ ने रविवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन के पीआरएस काउंटर के पास फुटओवर ब्रिज के करीब से एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। मोबाइल चोर पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर के चांदीपुर थाना क्षेत्र के चौखली का रहने वाला है। उसका नाम शेख बापी है। टाटानगर आरपीएफ के जवान पीआरएस काउंटर के पास थे तभी उन्हें शेख बापी संदिग्ध अवस्था में जाता हुआ दिखा। आरपीएफ के एएसआई बलबीर प्रसाद ने शेख बापी को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। उसे दौड़ाकर फुटओवर ब्रिज के पास पकड़ लिया गया। उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ में शेख बापी ने कहा कि उसने एक यात्री से यह मोबाइल चोरी किया है। शेख बापी को टाटानगर आरपीएफ पोस्ट ले जाया गया। जहां उससे पूछताछ की जा रही थी। तभी ओडिशा का रहने वाला मुकरु कालुंडिया आरपीएफ पोस्ट पहुंचा और उसने शिकायत की कि किसी ने उसका रेडमी मोबाइल पार कर दिया है। शेख बापी से बरामद मोबाइल दिखाने पर यात्री ने बताया कि यह उसी का मोबाइल है। इसके बाद आरपीएफ ने मोबाइल चोरी के आरोपी शेख बापी को जीआरपी के हवाले कर दिया। यात्री मुकरु कालुंडिया के आवेदन पर जीआरपी ने शेख बापी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। दूसरी तरफ आरपीएफ ने चोरी के एक मामले में मानगो के नासिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस उसकी कई दिनों से तलाश कर रही थी।