न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित मेन गोल चक्कर के पास मंगलवार को एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक बेकाबू होकर सड़क के बीच में ही पलट गया। ट्रक पलटने से सड़क पर मोबिल फैल गया। ट्रक लदा लोहा भी सड़क पर बिखर गया। इससे सड़क पर जाम लग गया। मोबाइल फैलने से कई बाइक भी पलटी। इससे लोगों को मामूली चोट आई। घटना की जानकारी मिलने के बाद यातायात पुलिस और बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन मंगवाई गई। क्रेन के जरिए ट्रक को सड़क पर खड़ा किया गया। इसके बाद सड़क पर जहां मोबाइल गिरा हुआ था, वहां मिट्टी डालकर उसे ठीक किया गया। इसके पहले मोबिल पर बाइक चलने से स्लिप कर दो बाइक पलट गई। बाइक सवार घायल हुए। बताते हैं कि मिनी ट्रक लोहा लादकर आदित्यपुर एक कंपनी में जा रहा था। बिष्टुपुर गोल चक्कर के पास तेज रफ्तार मिनी ट्रक को जब ड्राइवर मोड़ रहा था तभी ट्रक पलट गई।