न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह बी ब्लॉक के रहने वाले अली अख्तर खान की शनिवार की देर रात टीएमएच में मौत हो गई है। 3 दिन पहले वह सड़क हादसे में घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के क्रम में उन्होंने देर रात दम तोड़ दिया। धतकीडीह में हुए इस हादसे के बाद लोगों में आक्रोश है ।लोगों का कहना है कि धतकीडीह इलाके में ट्रैफिक की व्यवस्था ठीक नहीं है। कोई ट्रैफिक सिपाही यहां तैनात नहीं रहता और वाहन चालक खतरनाक तरीके से तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हैं। अली अख्तर खान 21 अक्टूबर को सुबह मार्निंग वाक कर रहे थे। इसी दौरान, एक तेज रफ्तार वाहन ने उनको टक्कर मार दी। उन्हें इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके। पुलिस अब तक वाहन चालक को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। वाहन का पता भी नहीं लगा पाई है।
a-man-died-in-tm-hospital-admitted-there-after-an-accident-in-dhatkideeh-bistupur-jamshedpur, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, धतकीडीह के व्यक्ति ने टीएमएच में दम तोड़ा, वाहन की टक्कर से घायल होने के बाद चल रहा था इलाज