न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के बाराद्वारी सब्जी बाजार में बुधवार को हंगामा कर रहे व्यक्ति संजय कुमार साहू की सब्जी दुकानदारों ने पिटाई कर दी। संजय कुमार साहू सब्जी बाजार में हंगामा कर रहा था। दुकानदारों का कहना है कि वह दुकानदारों को गाली गलौज कर रहा था। इस पर दुकानदारों ने संजय की जमकर पिटाई की। संजय को घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर साकची थाना पुलिस पहुंची और संजय कुमार साहू को ले जाकर एमजीएम अस्पताल में इलाज कराया। इलाज कराने के बाद पूछताछ के लिए उसे थाने ले जाया गया है। संजय कुमार साहू का कहना है कि सब्जी दुकानदार यहां-वहां दुकान लगा देते हैं। इससे उसे दिक्कत होती थी। वह दुकान हटाने को कह रहा था। दुकानदार गली बंद कर देते हैं। इसलिए आने जाने में लोगों को परेशानी होती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।