न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र के गरीब नवाज कॉलोनी में गरीब नवाज कॉलोनी में सोमवार को दो पक्षों में मारपीट हुई है। गरीब नवाज कॉलोनी के रहने वाले सुल्तान के साथ मारपीट हुई है। इस मामले में सुल्तान के आवेदन पर पुलिस ने जाहिद उर्फ विक्की और मुजाहिद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जुगसलाई के गरीब नवाज कॉलोनी के रहने वाले जाहिद हुसैन ने भी काउंटर केस दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि उनके साथ भी मारपीट हुई है। जाहिद के आवेदन पर पुलिस ने सुल्तान और तौहीद के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।