न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर के कांट्रैक्टर एरिया में होटल सेंटर प्वाइंट के पास एक निर्माणाधीन भवन की दूसरी मंजिल से गिरकर मजदूर जीतेन टुडू घायल हो गया है। जीतेंद्र टुडू बिष्टुपुर के डायग्नल रोड का रहने वाला है। वह मजदूरी का काम करता है। वह शनिवार को निर्माणाधीन भवन पर काम कर रहा था। साथी मजदूरों ने उसे घायल अवस्था में उठाया और इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचे। यहां इमरजेंसी में उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि मजदूर को अंदरूनी चोट आई है। साथी मजदूर ने बताया कि जितेन टूडू को दूसरी मंजिल पर सीमेंट पहुंचाना था। वह सीमेंट की बोरी लेकर दूसरी मंजिल पर पहुंचा। लेकिन वहीं पर उसका फिसल गया और वह गिर गया।