न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बागबेड़ा वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारने की मांग को लेकर रविवार को विशाल पैदल मार्च निकाला गया। यह पैदल मार्च बागबेड़ा के लोगों ने निकाला। पैदल मार्च लाल बिल्डिंग स्थित दुर्गा पूजा मैदान से स्टेशन चौक तक निकाला गया। पैदल मार्च में शामिल लोग हाथों में खाली बर्तन लिए हुए थे और मांग कर रहे थे कि बागबेड़ा बृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाए। गौरतलब है कि बागबेड़ा जलापूर्ति योजना की नींव साल 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रखी थी। अब तक इसका निर्माण कार्य अधूरा है। 237 करोड रुपए में योजना को पूरा होना था। 211 करोड़ रुपए तत्कालीन कार्यकारी एजेंसी आइएलएफएस को भुगतान किया जा चुका है। फिर भी निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हो पा रहा है। इधर बीच फिर ₹57 करोड़ का टेंडर किया गया है। इलाके के लोगों का कहना है कि गर्मी का मौसम आ चुका है। पानी का जलस्तर नीचे जा चुका है। तीन लाख की आबादी प्रभावित है। लोग फिर इस गर्मी में पानी को लेकर परेशान होंगे।
इसे भी पढ़ें –बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में विंटेज कार बाइक प्रदर्शनी शुरू, कल निकलेगी रैली
A huge foot march took place to demand the grounding of the Bagbeda Large Rural Water Supply Scheme, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, बागबेड़ा वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारने की मांग को लेकर निकला विशाल पैदल मार्च
Pingback : सांसद विद्युत वरण महतो से बिष्टुपुर में मिला लायंस डिफेंस का प्रतिनिधिमंडल, जल्द मिलेगी एंबुलें
Pingback : जमशेदपुर में नगर निकाय की ओर से सांकेतिक 100 सिटी बसें, डीसी के निर्देश पर रूट का हो रहा सर्वे - News Bee