जमशेदपुर : मानगो में उलीडीह थाना क्षेत्र के पायल टॉकीज के पीछे रामकृष्ण गली में एक घर में अचानक आग लग गई। इस घटना में लगभग तीन लाख रुपए का सामान जल कर राख हो गया है। इसमें एक लाख रुपए का सोने का जेवर और दो लाख रुपए का अन्य सामान जला है। यह आग दिये से लगी है। आग लगने से हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। आग दीनानाथ मांझी के घर में लगी। कमरे से धुआं उठा देखा घर की महिलाओं ने देखा तो कमरे में आग लगी थी। उन्होंने शोर मचाया तो बस्ती के लोग पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। घटना की जानकारी मिलने पर अग्निशमन विभाग की एक दमकल भी मौके पर पहुंची। घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दीनानाथ माझी सब्जी बेचकर घर का गुजारा करता है। घर की महिलाओं ने बताया कि घर के जेवरात, फ्रिज, टीवी, कपड़ा सब कुछ जलकर राख हो गया है। दीनानाथ माझी के पिता की तबीयत खराब है। वह अस्पताल में भर्ती हैं।
A house caught fire due to a lamp in Ramakrishna street behind Payal Talkies in Mango, Fire in Mango, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, valuables got burnt., एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, जल गया कीमती सामान, मानगो में पायल टॉकीज के पीछे रामकृष्ण गली में दिए से एक घर में लगी आग